इंडिया न्यूज़ (कैमूर, Fourteen Lakh Loot Form PNB ATM in Bihar, Kaimur District): बिहार के कैमूर जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री खादी ग्राम उद्योग मेले का उद्घाटन कर ही रहे थे तभी अपराधियों ने भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गोली मार दिया।
एटीएम में कैश डाल रहे कर्मियों से कैस के बक्शे लेकर हवाई फायरिंग करते हुए दूसरे गार्ड का भी राइफल लेकर अपराधी फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते चश्मदीद
अपराधियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की। इस घटना में गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत गार्ड कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन चौबे के पुत्र भानु कुमार चौबे बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 100 मीटर पूरब गार्डों से लूटी गई दो राइफल को बरामद कर लिया। वही कैमूर एसपी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए थे।
पीएनबी के गार्ड प्रेम राम बताते हैं वह गाड़ी से कैश लेकर आए थे। एक गार्ड गाड़ी में बैठा था दूसरा गार्ड एटीएम के पास कुर्सी लगाकर बैठ गया और 2 लोग कैश लेकर अंदर गए हैं । इतने में तीन की संख्या में जवान लड़के ब्लू रंग के अपाचे बाइक से आए जो बिना नंबर प्लेट की थी।
कुर्सी पर बैठे गार्ड के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके सीने में गोली मार दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए। कैस वाला बक्सा ले लिया और पैसे वाली गाड़ी में अंदर बैठे गार्ड का हथियार छीनते हुए फरार हो गए, तीनों के हाथों में हथियार थे।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…