India News (इंडिया न्यूज), Padmshri Samman 2025: भोजपुर जिले के समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भीम सिंह ‘भवेश’ को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा। यह घोषणा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई, जिसमें बिहार के दो व्यक्तियों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. भवेश समाज के वंचित वर्ग, विशेष रूप से मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए पिछले दो दशकों से निरंतर कार्य कर रहे हैं।
Patna News: सुरक्षित नहीं है बिहार के नेता! पटना में लोजपा के श्रवण अग्रवाल पर हमले की घटना, गाड़ी में लगाई आग
आठ हजार से अधिक बच्चों का करवाया नामांकन
डॉ. भवेश ने मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब तक वे आठ हजार से अधिक बच्चों का नामांकन स्कूलों में करा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने एक विशाल पुस्तकालय भी स्थापित किया और बच्चों को दस्तावेज तैयार करने में सहायता प्रदान की। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मेडिकल कैम्पों का आयोजन भी किया और जरूरतमंदों की सहायता की।
पद्मश्री सम्मान मिलने पर डॉ. भवेश दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 110वें एपिसोड में डॉ. भवेश के समाजसेवी कार्यों की सराहना की थी।
डॉ. भवेश ने चार किताबें लिखी हैं
समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा, डॉ. भवेश ने चार किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘सानिध्य का संस्मरण’, ‘हाशिए पर हसरत’, ‘कलकत्ता से कोलकाता’, और ‘नेम प्लेट’ शामिल हैं। इस सम्मान से न केवल भोजपुर जिले, बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ा है। डॉ. भवेश की मेहनत और समर्पण समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है।