India News (इंडिया न्यूज), Gaya Blast: बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक धमाके से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना डाक स्थान मोहल्ले की है, जहां कचरे के बीच अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो सहोदर भाई, 12 वर्षीय बादल कुमार और 10 वर्षीय लक्ष्मण कुमार घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sambhal Violence Update: FIR दर्ज होने पर सपा सांसद बर्क का बयान- ‘मेरा नाम सच्चाई पर पर्दा…’
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे कचरा चुनने के बाद उसे बेचने के लिए कबाड़ी की दुकान पर गए थे। प्लास्टिक और अन्य सामग्री से भरे बोरे को खोलते समय अचानक तेज और बड़ा धमाका हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में बारूद जैसी किसी सामग्री के मिलने से इनकार किया है। विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले पर हर संभव जांच जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टिल्हा धर्मशाला रोड पर स्थित एक कबाड़ी दुकान में ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें एक दुकानदार का हाथ विस्फोट के कारण उड़ गया था। ऐसे मामलों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें, टाउन एएसपी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
India News (इंडिया न्यूज)Jaisalmer Viral Video: जैसलमेर के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान…
UPI New Rule: भारतीय रिजर्व बैंक ने लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है। यूपीआई (…
India News(इंडिया न्यूज़),Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार को अपने 5वें…
Pakistani Terrorist Killed in J&K: जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी समेत राज्य के विभिन्न इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज)Lucknow News: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के…
Nitish Reddy Family Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में मुलाकात के दौरान नीतीश…