India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के मंजौली गांव में डायरिया का कहर बरप रहा है। इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। बता दें कि, गांव में इस त्रासदी के बाद शोक का माहौल है, वहीं अन्य लोग भी डर और चिंता में हैं।
Ratan Tata Death: राजस्थान ने अपना दोस्त खो दिया; रतन टाटा के निधन पर बोलीं वसुंधरा राजे
गांव में 50 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मेडिकल टीम को तुरंत सेवा में तैनात कर दिया है। गांव में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया है, जहां बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा, डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की देखभाल कर रही है और गांव में बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है। जानकारी के अनुसार, गांव में हाल ही में एक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है की, इस भोज के बाद ही डायरिया फैलने की शुरुआत हुई। भोज में शामिल कई बच्चों की भी तबीयत खराब हो गई है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम गांव में लगातार काम कर रही है और इलाज जारी है। साथ ही, लोगों को सावधानी बरतने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने बाकी लोगों को भी सतर्क किया है ताकि डायरिया को फैलने से रोका जा सके। साथ ही, इस घटना के बाद गांव के लोग बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Inspector suspended: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट…
India News (इंडिया न्यूज), Road Construction: मध्य प्रदेश में इंदौर के नंदबाग इलाके में नगर…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh yadav press conference: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: अजमेर में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो…
इस मछली को भविष्य के अध्ययन के लिए साइप्रस के समुद्री कशेरुकी संग्रह में संरक्षित…