India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Gaya News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को गया पहुंचे। उन्होंने गया में 17 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लिया। पितृ पक्ष मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों हिंदू सनातन धर्मावलंबी यहां आकर अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान, तर्पण आदि करते हैं। इस बार पितृ पक्ष मेले में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
8 महीने में बदला 8 दिन का मिशन! बिना सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटा स्टारलाइनर, जानें अब क्या होगा
विष्णुपद मंदिर में की पूजा
गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम ने घुघरीटांड़ बाइपास से विष्णुपद को जोड़ने वाले पथ-मार्ग का उद्घाटन किया। पितृ पक्ष मेले के दौरान की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद वे विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। पितृ पक्ष मेला क्षेत्र का जायजा लेने के बाद सीएम गया समाहरणालय पहुंचे जहां वे अधिकारियों के साथ पितृ पक्ष मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बन रहा है कॉरिडोर
बता दें, पाथ-वे के उद्घाटन के बाद पितृ पक्ष के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बाइपास से बन रहे पाथ-वे से श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिलेगी। बाइपास से सीधे विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक पहुंचना आसान होगा और जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। 450 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े पाथ-वे का उद्घाटन किया गया है। एनएच 82 से विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को दो किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।
श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी मुक्ति
आपको बता दें कि संकरा रास्ता होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी। अब उससे निजात मिलेगी। पथ के नीचे एकीकृत भूमिगत जल निकासी के लिए ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। इस पथ वे के निर्माण से सीताकुंड से मां सीतापथ होते हुए गयाजी डैम तक, गयाजी डैम से देवघाट होते हुए घुघरीटांड़ बाइपास तक नवनिर्मित पहुंच पथ तक कॉरिडोर तैयार हो गया है।