India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के एक गांव में गुरुवार रात को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सियार गांव के 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। जानकारी के मुताबिक, रात के समय सियार की रोने की आवाज सुनकर गांववाले बेचैन हो गए, और बच्चों में डर का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने रात में आवाज सुनकर कुएं के पास जाकर देखा तो पता चला कि सियार गहरे कुएं में गिरा हुआ है।

Arrah News: सोन नदी में डूबे 5 मासूम! 2 बच्चों की मौत, 2 गंभीर और एक लापता

ग्रामीणों ने किया वन विभाग को सूचित

गांववालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और अपनी ओर से सियार को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गहरे कुएं और सियार के आक्रामक स्वभाव के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने फैसला किया कि सियार को निकालने का काम वन विभाग पर छोड़ दिया जाए। बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न इलाकों में सियारों का आतंक बढ़ा हुआ है। कई जगहों पर सियारों के हमलों में लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ की जान भी चली गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में एक बार फिर सियारों का खौफ बढ़ गया है।

ग्रामीणों में दर का माहौल

गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सौभाग्य से यह कुआं सूखा हुआ था, जिससे सियार को बचाने में वन विभाग को मदद मिलेगी। ऐसे में, वन विभाग की टीम ने कहा है कि जल्द ही सियार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस घटना ने गांववालों को रातभर जगाए रखा, लेकिन अब उम्मीद है कि वन विभाग की टीम जल्द ही सियार को सुरक्षित निकाल लेगी।

Dengue In MP: मध्य प्रदेश में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, आंकड़े जान हो जाएंगे हैरान