India News (इंडिया न्यूज़),Gaya News: बिहार के गया से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल चोर को नंगा कर सिर मुंडन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो की एनबीटी पुष्टि नहीं करता है। वह वीडियो गया शहर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही गया के एसएसपी आशीष भारती ने वायरल वीडियो के सत्यापन करने तथा जल्दी कार्रवाई करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभुयिक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को चापाकल से बांध दिया है, उसे युवक नंगा कर सिर और आईब्रो का आधा बाल मुंडन किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में घिनौनी हरकत देख सकते हैं। सिर के आगे से आधे बालों का मुंडन के साथ आईब्रो भी आधा काटकर छोड़ देते हैं। वायरल वीडियो से प्रतीत होता है कि यह घटना सड़क किनारे पर की गई है। ऐसी घटना घटती है लोग तमाशेबीन होकर वीडियो बनाते रहे। इस तरह का शर्मसार करने वाली गया से यह घटना झकझोर देने वाली है। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जाता है।
इस मामले में पीड़ित के मां ने स्थानीय कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका केस संख्या 476/23 है। इस मामले में गया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज के आधा घंटे के अंदर तत्वरित करवाई करते हुए एक अभयुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल ठाकुर है। जो शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ले का रहने वाला है, उसे पुलिस शहर के मुरारपुर मुहल्ला से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गया पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। विशेष टीम में नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी डीएसपी, कोतवाली थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि बीते 6 अगस्त की रात्री में एक सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई थी। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में उसे बांधकर उसके साथ मारपीट की गई है।
इस मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी सिटी, टाउन डीएसपी तथा एसएचओ कोतवाली को तुरंत सूचना भेजा गया था। इस मामले को सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए थे। इस मामले के सत्यापन के उपरांत पाया गया कि यह मामला कुछ दिन पूर्व का है। उसके बाद पीड़ित की पहचान की गई। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसके साथ यह घटना कुछ दिन पूर्व में घटी है। परंतु उनके द्वारा इस तरह की सूचना किसी थाना या पुलिस को नहीं दी गई है। पीड़ित की मां ने 7 अगस्त को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इस मामले में गया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त जिसका नाम अनिल ठाकुर है। उसे गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में जो गिरफ्तार अभियुक्त है उसके द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार कि गई हैं। इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी है। इस तरह से कांड दर्ज होने के 30 मिनट बाद गया पुलिस के द्वारा एक संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गया पुलिस अपील करती है की कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में ना लें तथा कभी भी भीड़ के द्वारा कि जा रही कोई हिंसा में भाग ना लें।
Also Read:
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…