India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Gaya News: बिहार में कल चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं। गया जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है। हालांकि बेलागंज विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है। बेलागंज विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज पार्टी के मो. अमजद किस्मत आजमा रहे हैं। अब जीत के लिए पैसे के बदले वोट लेने का चलन भी चल पड़ा है। इसी क्रम में पुलिस ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी प्रत्याशी के लिए पैसे बांटते हुए आरजेडी पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी के पास से दो-दो सौ रुपये के लिफाफे भी जब्त किए हैं।
वहीँ, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में सोमवार की देर रात राजद पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को ग्रामीणों ने वोटरों के बीच पैसे बांटते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद यादव कथित तौर पर वोटरों को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे घेर लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंद यादव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी गोविंद यादव के पास से दो-दो सौ रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किए। लोगों ने बताया कि वोट खरीदने के उद्देश्य से पैसे बांटे जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिए। फिलहाल बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…
Shiv Ji's Mata Pita: भगवान शिव के माता-पिता की कथा धर्म और आध्यात्म के गहरे…