India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: झारखंड में आगामी चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज्य के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट डालने से पहले यह जरूर सोचें कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को “रांची से कराची” बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।उन्होंने युवाओं और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील की।

बढ़ते पॉल्यूशन से बच्चों में बढ़ रहा ऑटिज्म, जानें क्या है इस खतरनाक बीमारी के लक्षण

जानें गिरिराज सिंह ने क्या कुछ कहा

गिरिराज सिंह ने कहा कि संविधान के अनुसार अगर कोई महिला बुर्का पहनकर मतदान केंद्र पर जाती है, तो उसका सत्यापन करना आवश्यक है। बता दें, उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जो लोग इस नियम का विरोध करते हैं, उनका कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। ऐसे में, केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मगुरु ऐसा नहीं करते और समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इसके अलावा, गिरिराज ने कहा कि लोगों को मुस्लिम धर्मगुरुओं के भाषण सुनने चाहिए ताकि यह समझा जा सके कि वे किस प्रकार से नफरत का माहौल बना रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे से किए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने पूछा कि किस आधार पर उन्होंने आरएसएस और बीजेपी को नफरत फैलाने वाला संगठन कहा। उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ही वह तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। धर्मांतरण के मुद्दे पर गिरिराज ने कहा कि लखीसराय, बक्सर, और मोतिहारी जैसे जिलों में खुलेआम धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस पर तेजस्वी यादव और कांग्रेस खामोश हैं। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने दो टूक कहा कि भारतीय टीम को वहां नहीं जाना चाहिए।

दिल्ली-NCR में सफर हुआ आसान, लॉन्च हुआ क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम