India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: बिहार में हाल के दिनों में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की अपील की और कहा कि राज्य में शांति बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। गिरिराज सिंह ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Ayushman Card: बिहार के लिए बड़ी सौगात! हर जिले में बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें पूरी डिटेल
बता दें, हाल ही में बिहार के बक्सर, मोतिहारी, और लखीसराय जिलों से धर्मांतरण के मामलों की खबरें सामने आई हैं। बक्सर में पादरियों द्वारा लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। इस पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में, उन्होंने कहा, “हिंदुओं को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए। दलित और अति पिछड़े वर्गों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धर्मांतरण के प्रयासों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”
गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य मुद्दों पर मुखर रहते हैं, वे अब चुप क्यों हैं? यह चुप्पी उनकी मंशा पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने हिंदू भाइयों का साथ नहीं छोड़ूंगा। जो भी उनके अधिकारों का हनन करेगा, उसे जवाबदेह बनाया जाएगा। सरकार को ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।” गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियां राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक शांति के लिए गंभीर खतरा हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Raebarelli Accident: रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने…
यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए पुतिन ने कहा कि, सेना अपने टारगेट को हासिल करने…
Health Benefits of Konjac: कोंजक में ग्लूटेन फ्री फाइबर होता है, जिससे शुगर के स्तर में…
India News (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल…
Aishwarya Rai with Abhishek Bachchan: आराध्या बच्चन के स्कूल में क्रिसमस के लिए एक फंक्शन…