India News (इंडिया न्यूज),Riga Sugar Mill: सीतामढ़ी जिले में 4 साल से बंद रीगा चीनी मिल अब चालू होगा। इसका उद्घाटन CM नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री 26 दिसंबर को करेंगे। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पी. देवराजुलु ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल का CM नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और सूबे के दोनों डिप्टी CM संयुक्त रूप से करेंगे। 3 सालों के बाद इस मिल का विस्तार होगा । इससे मिल प्रबंधन, किसान और स्थानीय कारोबारी सब को लाभ मिलेगा।
क्षमता का विस्तार
आपको बता दें कि मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि विस्तार के क्रम में इस मिल की पेराई क्षमता का विस्तार 5000 टीसीडी से बढ़कर 10000 टीसीडी होगा। डिस्टिलरी का विस्तार 45 केएलपीडी से 545 केएलपीडी तक, बिजली की आपूर्ति 11 मेगावाट से 50 मेगावाट तक करने के साथ ही प्रेस्डमड से 20 टीडीपी सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट) स्थापित होगे। मुख्य महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि पूर्व में जितने भी मजदूर इस मिल में काम करते थे, उन सबों की सेवा की जायेगी।
जानकारी भी दी जाएगी
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया किसी का साथ नहीं छोड़ा जाएगा। सभी कामगार स्थानीय होंगे। मिल के मालिक मरूगेश आर. के कर्नाटक मिल में 30 प्रतिशत कामगार बिहार के ही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीगा चीनी मिल को नए टेक्नोलॉजी से लैस होगा । इससे पूर्व यहां के किसानों को गन्ना के नए प्रभेद की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराने के साथ ही तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह चीनी मिल चालू होने जा रहा है, इसमें स्थानीय किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह का भी पूरा सहयोग मिला है।