India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस ने बढ़ते अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने में पुलिस ने 1421 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 66 के खिलाफ कुर्की और जप्ती की कार्रवाई की गई है। इस दौरान 12 हथियार और 43 कारतूस भी बरामद किए गए हैं, साथ ही 18,428 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। गोपालगंज पुलिस की इस बहादुरी और साहसिकता की काफी तारीफ हो रही है। बता दिन कि, पुलिस ने बताया कि वर्तमान में 108 लोगों पर कार्रवाई चल रही है और 135 भगोड़े आरोपियों के खिलाफ भी काम जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए कहा कि ऐसे अभियानों के माध्यम से अपराधियों के मन में भय पैदा किया जा रहा है।

Viral Admit Card : सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बिहारी बेटा! वायरल फोटो से मची हलचल

कई फरार आरोपियों की तलाश जारी

इस कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की है, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण सफलताएँ मिली हैं। गोपालगंज पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में वे अपराधों पर नज़र रखने के लिए और भी सतर्क रहेंगी। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जा सके। गोपालगंज पुलिस की इस कड़ी मेहनत से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

CG Fake Baba Crime: धर्म छिपाकर ढोंगी बाबा ने किया दुष्कर्म, जेल से पति छुड़वाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख