बिहार

Hajipur News: देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, तस्वीरें CCTV में कैद

India News (इंडिया न्यूज), Shakti, Hajipur News: बिहार के हाजीपुर में गैंगवार की खौफनाक तस्वीर, देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, 6 गोली मार कर उतारा मौत के घाट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, देर रात मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे बढ़िया पुलिस अधिकारी, गोलीबारी की खौफनाक तस्वीर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुटी है

22 किलो सोना लूट कांड में था शामिल

दरअसल हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के RN कॉलेज के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार से लैस बेखौफ बदमाश पहुंचे और मोटरसाइकिल से उतरते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, बदमाशों ने जिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कि वह व्यक्ति देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी राज हनी है और वह 5 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था, जो 2019 में हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस से दिन के उजाले में 22 किलो से अधिक 55 करोड़ का सोना लूट कांड में शामिल था चर्चित मृतक लुटेरा राजहनी।

राजहनी की पीठ पर लगी 6 गोली

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना 9:57 पर हुई है जिसमें देखा जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में बदमाश पहुंचते हैं और सड़क पर खड़े राजहनी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देते हैं, फायरिंग की घटना में चार सूत्रों ने दौरा कर मृतक राजहनी को पीठ पर 6 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है, और मौके से फरार हो गया, घटना के बाद मृतक के दोस्त और रहगीरो ने आनंद-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, फायरिंग की घटना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर जांच पड़ताल के लिए भारी बल के साथ पहुंची। घटना वाली जगह पर जाएजा लिआ, फिर मृतक के डेड बॉडी को जांच पड़ताल कि और परिजन से पूछताछ कि, और मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस कार्यवाई में लगी

हाजीपुर में हुए हत्याकांड को लेकर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने जिला पुलिस फेसबुक आईडी पर एक बयान जारी कर पूरे घटनाक्रम को बताया है। एसडीपीओ ने कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के आर्य कॉलेज के पास मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश द्वारा मुथूट फाइनेंस के आरोपी राजहनी के ऊपर फायरिंग कि गई है, जिसमें 4 से 5 गोली लगी है जिसके कारण उसकी मौत हुई है हम लोग मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं सीसीटीवी भी सामने आई है उसके आधार पर भी करवाई कि जा रहाी है।

ये भी पढ़ें –
11 September 2023 Rashifal: इन पांच राशियों में है कुछ खास, इन बातें का रखें ध्यान, जानिए क्या है…
Aligarh News : आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, साथी को लगी गोली, जानिए क्या है मामला
Itvnetwork Team

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago