India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित महमदपुर राजा प्राइमरी स्कूल में मीड डे मील की वितरण को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर और छात्रों के अभिभावकों के बीच जमकर झड़प और हाथापाई हुई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में हेडमास्टर और एक बुजुर्ग अभिभावक के बीच मारपीट होती नजर आ रही है, और वहां गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।

Nalanda News: अब मनचलों की खैर नहीं! नालंदा जिले में हुआ ‘शेरनी दल’ का गठन, बदमाशों को सिखाएंगे सबक

छात्रों के माता-पिता का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में बच्चों को मीड डे मील नहीं दिया जा रहा है, जबकि यह योजना सरकार द्वारा चलाई जाती है। इसके अलावा, स्कूल प्रबंधन ने एक महिला सफाईकर्मी संजू देवी को हटाने का भी निर्णय लिया था, जिससे गांववाले और अभिभावक नाराज थे। इस मुद्दे को लेकर जब अभिभावक शनिवार को स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर विद्यानंद कुमार से बातचीत करने की कोशिश की, तो स्थिति बिगड़ गई और विवाद हिंसक रूप ले लिया।

हेडमास्टर का कहना है कि कुछ ग्रामीण नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में घुस आए थे और उन्होंने जब उन्हें रोका तो मारपीट की घटना हुई। हालांकि, स्कूल की सचिव फूलमति देवी ने हेडमास्टर के व्यवहार की आलोचना की है और कहा है कि इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

BDO से की शिकायत

इस घटना के बाद, अभिभावकों ने बीडीओ से शिकायत की है और मीड डे मील की वितरण में गड़बड़ी और महिला सफाईकर्मी की हटाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस विवाद को शांत किया, लेकिन यह घटना स्कूल के अंदरूनी हालात और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा, सरकार घायलों की भी करेगी सहायता