बिहार

Bihar Helicopter Crash News: बिहार में बड़ा हादसा ! बाढ़ से बचाव के लिए जा रही वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Helicopter Crash News: बाढ़ के बीच बिहार में बड़ा हादसा हो गया. बचाव कार्य में लगा वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव के वार्ड नंबर 13 में हुआ।

बाढ़ से प्रभावित 16 लाख लोग

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था, तभी औराई नया गांव में क्रैश हो गया. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत वायुसेना के तीन अन्य जवान सवार थे, सभी बाल-बाल बच गए. इस वक्त बिहार बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के पानी से लोगों को निकालने और राहत सामग्री बांटने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ वायुसेना की भी मदद ली गई है।

वायुसेना के हेलीकॉप्टर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को खाना-पानी बांट रहे हैं। बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था, तभी उसमें कुछ खराबी आ गई। चारों तरफ पानी होने की वजह से दोनों पायलटों ने इसे पानी में उतारने का फैसला किया। पायलट ने हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास बाढ़ के पानी में उतारा।

Iran Israel War: ईरान ने जिस मिसाइल से इजरायल पर किया हमला उसकी क्या है खासियत, ताकत जान बंकर बनवाने लगेंगे दुनिया भर के पावरफुल देश

 

Deepika Tiwari

Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with over a year of valuable experience under her belt.

Recent Posts