India News (इंडिया न्यूज), Idol Immersion Case: नवरात्रि में पूरा देश भक्ति में झुमता है जिसमें भक्तों की भारी भीड़ भी बनी रहती है। वहीं अब इसका समापन हो चुका, आज मुर्ति विसर्जन को लेकर भी भक्त पुरे धुमाधाम और झुमते हुए मां का विसर्जन करते हैं। इसी को लेकर आज बिहार के बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के समय दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट और रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गए वहीं इस घायलों में 2 अधिकारी समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गये।
वहीं इस मामले के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि बुधवार को विसर्जन के लिए मूर्ति को कपूरी स्थान के चौक से ले जाया जा रहा था। तभी इसी दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ काफी उग्र हो गई फिर दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी इसके साथ ही उपद्रवियों ने गाड़ी समेत कई दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया।
बता दें कि इस भीड़ में देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग कहीं ज्यादा उग्र हो गए। इसके बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी वहीं इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की इस मामले बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार भी मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने का प्रयास किय़ा। बता दें कि यह मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति देखी जा रहा है। पुलिस ने इसमें 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, मूर्ति विसर्जन के लिए कपूरी चौक से होकर गुजर रहा था। तभी इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद लोग उग्र हो गए इसके बाद दोनों ओर से ईंट पत्थर और रोड़ा चलने लगा और भीड़ बेकाबू हो गई। मौके पर पहुची पुलिस की टीम स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। इन उपद्रवियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल का भी प्रयोग किया है। वहीं एसपी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन से पहले कपूर्री स्थान चौके के पास मौजूद 6 मीट दुकानों को एहतियातन खाली करा दिया गया था।
Also Read:
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…