India News (इंडिया न्यूज),Giriraj Singh On Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दरगाह के सर्वेक्षण की मांग की है। उनका दावा है कि यह दरगाह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार नहीं बल्कि शिव मंदिर थी। मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। हालांकि दरगाह कमेटी के लोगों ने इस दावे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह गलत है, मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अब बिहार में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत के मौजूदा हालात के लिए पंडित नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट ने अजमेर में सर्वे का आदेश दिया है तो इसमें क्या दिक्कत है? यह सही है कि जब मुगल आए तो उन्होंने हमारे मंदिर तोड़ दिए। अगर नेहरू ने मंदिरों को मस्जिद में बदलने पर रोक लगा दी होती तो आज हमें लड़ाई नहीं करनी पड़ती। रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें मुसलमानों के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, बांग्लादेश में उन्होंने क्या किया?
दरअसल, अजमेर शरीफ मामले पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि ऐसे छोटे जज बैठे हैं जो इस देश को आग लगाना चाहते हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री खुद अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हैं। पूरी दुनिया से लोग वहां आते हैं। इसे विवाद में लाना बहुत ही घिनौनी और ओछी मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा समर्थित लोग सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि देश में आग लग जाए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां की सरकार कट्टरपंथियों के दबाव में झुक गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारों में कोई अंतर नहीं रह गया है। भारत सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी की है और मैंने कल भी यही कहा था। मैं आगे भी यही कहूंगा कि संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…