India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद संजय यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सम्राट चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कर्पूरी ठाकुर का असली अनुयायी बताया था, जिसके बाद संजय यादव ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों और उनकी नीतियों पर सवाल उठाए।
Motihari News: पत्नी ने कहा- “निर्दोष हैं पति”, मोतिहारी में शराब कारोबारी रंजीत गुप्ता के खिलाफ कुर्की कार्रवाई
बीजेपी पर संजय यादव ने लगाया आरोप
संजय यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया था और समाजवाद तथा धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का पालन किया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रही है, खासकर तब जब उन्होंने कर्पूरी ठाकुर द्वारा लागू किए गए आरक्षण को अब तक नौंवी अनुसूची में डालने की मांग नहीं की। यादव ने यह भी कहा कि अगर सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार सच में कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी हैं, तो क्यों पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने की प्रक्रिया को कोर्ट में उलझाकर रखा गया है।
संजय यादव ने उदाहरण देते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल में 12 प्रतिशत आरक्षण लागू हुआ, जो बाद में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के कार्यकाल में क्रमशः 14, 18 और 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार के गठबंधन ने इस आरक्षण को रोकने की कोशिश की है, जबकि आरजेडी ने इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया है।
नीतीश कुमार से पूछे सवाल
संजय यादव ने अपनी पार्टी को कर्पूरी ठाकुर का सच्चा अनुयायी बताते हुए बीजेपी और नीतीश कुमार से पूछा कि क्यों उन्होंने पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने में रुकावट डाली।