India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Mokama : बिहार में लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी ने विकराल रुप धारण कर लिया है, जो एक सप्ताह पहले तट से आधा किलोमीटर दूर थी, उसने आज चेतावनी रेखा को पार करते हुए खतरे के निशान के भी ऊपर पहुँच गई है।

गंगा नदी खतरे के निशान से चार सेंटी मीटर ऊपर

मोकामा और आस-पास के इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से चार सेंटी मीटर ऊपर बह रही है। गंगा नदी के इस विकराल रुप से मोकामा प्रखंड के निचले इलाके में गंगा का पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। सबसे अधिक परेशानी किसानों और पशुपालको को हुई है। हजारों बीघे में लगी सब्जीयां डूब गई, पशु चारे की भी किल्लत नजर आने लगी है।

मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

हालांकि, केंद्रीय जल आयोग के कर्मी दिलीप कुमार ने बताया की ने गंगा नदी के जल स्तर घटने का अनुमान है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 9 जिलों के लिये भारी बारिश और वज्रपात का एलर्ट जारी किया है।
मगर किनारे बसे ग्रामीण खौफ के साये में हैं। गंगा के जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण, इससे पहले की तटीय क्षेत्रों में परेशानी बढ़े प्रशासन को चाहिए कि वह पहले से ही समुचित व्यवस्था रखें।

Read More:  ट्रेन में पावर कट होने से गुस्साए यात्रियों ने TTE को टॉयलेट में किया बंद, जानें पूरा मामला