इंडिया न्यूज, बिहार:
मामला नालंदा से सामने आया (Incident During Idol Immersion) है, जहां कर्मा पूजा के बाद शनिवार सुबह प्रतिमा विसर्जन करने गई 5 बच्चियां नदी में डूब गई। घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव की है। यहां गांव की 5 बच्चियां नदी में प्रतिमा विसर्जन करने गई हुई थी। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण पांचों डूबने लगी। उन्हें डूबता देख ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाई।

जिसमें 5 में से 2 बच्चियों को कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। 3 की तलाश अब भी जारी हैं। जिन दो बच्चियों को गहरे पानी से बाहर निकाला गया, उनका नाम वीरमनी व अंशु कुमारी है। जबकि तीन अन्य ब्यूटी कुमारी, पिंकी कुमारी व सिमरन कुमारी की तलाश गांव के लोग अब भी कर रहे हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची।

 

Must Read:- रोहतक स्टेशन से नहीं हटेंगे लोको पायलेट एवं गार्ड मुख्यालय, रेल मंत्री ने स्वीकारी मांग

Connect With Us:- Twitter Facebook