IT Raid On Bihar Industry Minister: बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवाया और ऑफिस में आयकर विभाग (IT) ने छापा मारा है। आज गुरूवार सुबह से इनकम टैक्स की 25 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी की वजह क्या है। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये पता चला है कि वित्तिय अनियमितता से जुड़े मामले में IT की ओर से यह छापेमारी की जा रही है।