India News (इंडिया न्यूज), BPSC Teacher Suspended: समस्तीपुर जिले में बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, कृष्णदेव महतो पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानाध्यापकों के साथ मिलकर आठ फर्जी बीपीएससी शिक्षकों का योगदान कराया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग ने महतो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा कि समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कृष्णदेव महतो पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। महतो पर गंभीर आरोप लगने के कारण उन्हें बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह भी बताया गया कि कृष्णदेव महतो की सेवानिवृत्ति तीन महीने में होने वाली थी, लेकिन निलंबन की कार्रवाई से पहले ही उनके खिलाफ विभागीय प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…