India News (इंडिया न्यूज), BPSC Teacher Suspended: समस्तीपुर जिले में बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, कृष्णदेव महतो पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानाध्यापकों के साथ मिलकर आठ फर्जी बीपीएससी शिक्षकों का योगदान कराया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग ने महतो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा कि समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कृष्णदेव महतो पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। महतो पर गंभीर आरोप लगने के कारण उन्हें बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह भी बताया गया कि कृष्णदेव महतो की सेवानिवृत्ति तीन महीने में होने वाली थी, लेकिन निलंबन की कार्रवाई से पहले ही उनके खिलाफ विभागीय प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
India News (इंडिया न्यूज़),Trivendra Singh Rawat in Lok Sabha: हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र…
CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश में पहले समोसा और अब मुर्गा कांग्रेस के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दयालपुर इलाके में तेज…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: 2025 में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ का आयोजन…
Israel Preparing For Air Strikes On Iran: इजरायली सेना का मानना है कि, सीरिया में…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोयले की गैस से…