India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि क्या यह जरूरी है कि हम हर सवाल का जवाब दें? अशोक चौधरी ने पत्रकारों को यह भी कहा कि “आप लोग दिनभर घूमते रहते हैं और सवाल पूछते रहते हैं, क्या आपको यह नहीं दिख रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं?”

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा, सरकार घायलों की भी करेगी सहायता

बजट में मिली कई योजनाएं

मंत्री ने कहा कि बिहार को हाल ही में बजट में कई महत्वपूर्ण योजनाएं मिली हैं, जैसे मखाना को वोट बनाने की पहल और अन्य योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को यह सारी बातें नजर नहीं आ रही हैं। विपक्ष की ओर से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष पैकेज की मांग की थी और जो कुछ भी मिला है, वह उसी का हिस्सा है।

विजय सिन्हा को कहा ‘लोल’

इस दौरान, जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को ‘लोल’ कहे जाने के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को भाषा की मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब अगर कोई उनके बारे में ऐसी भाषा बोलता, तो उन्हें कैसा लगता? अशोक चौधरी का यह बयान राज्य सरकार और विपक्ष के बीच गहरे मतभेद को दर्शाता है, जहां भाषा, नीति और विकास के मुद्दों पर बहस लगातार जारी है।

Muzaffarpur News: बिहार के स्कूल में बवाल! कॉलर पकड़ खींचने लगे हेडमास्टर, छात्रों को मीड डे मील ना देने का आरोप