India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जमकर हमला बोला। मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा अधिकारियों को ‘लूट की छूट यात्रा’ बनकर रह गई है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अधिकारी खुलेआम लूट मचाने में लगे हैं और मुख्यमंत्री केवल मूकदर्शक बने हुए हैं, जो इन सब घटनाओं को चुपचाप देख रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का यह ‘प्रगति यात्रा’ नहीं बल्कि ‘बिहार की दुर्गति यात्रा’ बन चुकी है, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी साधे रहते हैं। तेजस्वी ने अपनी 17 महीने की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इस अवधि में उन्होंने बहुत से विकास कार्य किए थे, जिनमें आईटी और खेल क्षेत्र में काम करना, सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, और शिक्षा क्षेत्र में सुधार शामिल हैं।
Pawan Singh Birthday: पवन सिंह 2025 का बर्थडे स्पेशल, ‘आरा के ओठलाली’ गाने ने मचाया धमाल
इसके विपरीत, उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के तहत न तो नौजवानों के लिए कोई योजना है, और न ही बिहार में बेरोजगारी और छात्रों के खिलाफ पुलिस अत्याचार पर कोई ठोस कार्रवाई हो रही है। तेजस्वी यादव ने आगामी 2025 चुनावों का जिक्र करते हुए वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो “माई बहन मान योजना” के तहत माताओं और बहनों के खातों में 2500 रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा, उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन में वृद्धि का भी वादा किया। तेजस्वी का यह बयान बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि वे नीतीश सरकार के खिलाफ अपने आक्रमक तेवरों के लिए जाने जाते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi meeting on hmpv outbreak: भारत में एक साथ एचएमपीवी के…
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली भारत का अकेला स्टेट है जिसका रेवेन्यू सरप्लस है।UP…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: उत्तराखंड के देहरादून में चीन से आए कोरोना वायरस…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों की…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Today: हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर कल बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज), Farmer Demonstration: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार को सैकड़ों किसानों ने…