India News (इंडिया न्यूज), Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें, अपराधियों ने दिनदहाड़े जेल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना झंझारपुर के शान्तिनाथ महादेव मंदिर के निकट हुई, जहां झंझारपुर जेल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत अभिरंजन कुमार को गोली मारी गई। बता दें, झंझारपुर में हुई इस हत्या ने एक बार फिर मधुबनी जिले में अपराध की स्थिति को उजागर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अभिरंजन कुमार जेल में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान झंझारपुर के आरएस थाना क्षेत्र के बेहट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया। ऐसे में, खुद को घिरा देखकर अभिरंजन अपनी गाड़ी छोड़कर पास के एक आवास में भागे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और वहां तीन गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी सहम गए। इसके अलावा, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि अपराधियों ने घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जानकारी यह घटना जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ते अपराधों के कारण लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नई औद्योगिक नीति से युवाओं को रोजगार, हर महीने मिलेगा 15,000 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता
Attack On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस…
India News(इंडिया न्यूज़),CG Naxalite News:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के…
वेदांता कलींगा लांसरस ने एक शानदार आक्रामक प्रदर्शन करते हुए हीरो हॉकी इंडिया लीग के…
ओडिशा वॉरियर्स ने शराची रारह बंगाल टाइगर्स के खिलाफ महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (2024-25)…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौसम का प्रभाव श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और…