India News Bihar (इंडिया न्यूज),Jamui News: बिहार के जमुई जिले से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सऊदी अरब से एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोलकर उसे अपनी जिंदगी से निकाल दिया। दरअसल, पति के विदेश जाते ही महिला का अपने देवर के साथ अवैध संबंध हो गया था। जैसे ही पति को अपनी पत्नी की इन गंदी हरकतों के बारे में पता चला तो उसने मजबूरी में यह कदम उठाया।
”मैं आराध्या को अकेले पाल….”आखिर ऐसा क्या हो गया था जो Aishwarya Rai ने कह दी थी इतनी बड़ी बात?
‘देवर ने बनाए संबंध,अब शादी से इंकार’
सामने आई जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां एक युवक का अपनी ही भाभी के साथ पिछले दो साल से लव अफेयर चल रहा था। लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं, बस इसी बात को लेकर महिला थाने पहुंची और अपने देवर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया. लड़की ने पुलिस को बताया- देवर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ हर दिन संबंध बनाए, लेकिन जब पति को हमारे संबंधों के बारे में पता चला तो उसने उसे तलाक दे दिया. अब देवर ने भी मुझसे दूरी बना ली है। जबकि उसने शादी का वादा किया था।
मामले में जुटी पुलिस
महिला ने पुलिस को बताया कि जिस देवर के लिए मैंने अपने पति से झूठ बोला, वह अब मुझे छोड़कर चला गया है। उसके कारण ही मेरा तलाक हुआ है, अब वह मेरे साथ रहने को तैयार नहीं है। महिला ने बताया कि पिछले तीन महीने से उसके पति ने खर्च के लिए एक रुपया भी नहीं भेजा है। इधर देवर भी मदद नहीं कर रहा है। जिससे बच्चों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उसने देवर पर शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। वहीं जमुई डीएसपी कार्यालय से मोहम्मद आफताब अहमद ने बताया कि महिला ने इस मामले में सोनो थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।