India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता और रेलवे बोर्ड द्वारा खाली पदों पर बहाली नहीं निकालने के विरोध में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर शुक्रवार को सासाराम में रेल चक्का जाम किया गया। हालांकि, यह विरोध प्रदर्शन अपेक्षाकृत फीका नजर आया, क्योंकि सड़कों पर केवल गिने-चुने जाप कार्यकर्ता ही सक्रिय दिखाई दिए।
रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी, जहां आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने विरोध करने आए जाप कार्यकर्ताओं को स्टेशन परिसर से बाहर ही रोक लिया। इस दौरान, जाप के युवाशक्ति इकाई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जाप नेता लाल साहेब सिंह ने बताया कि हाल ही में पटना में बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ युवाशक्ति ने सांकेतिक बंद का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उन पर बर्बर लाठी चार्ज किया, जिसमें एक छात्र की मौत भी हो गई।
साथ ही, जाप ने बिहार सरकार से पीड़ित छात्र सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में जाप जिला अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुशवाहा, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे। इस प्रदर्शन ने राज्य सरकार और बीपीएससी परीक्षा से संबंधित प्रशासनिक पहलुओं पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीएम आवास के अलावा बंधको के परिवार तेल अवीव में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हजोर्ग के…
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल…
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में चार…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (5 जनवरी) को लखनऊ…
India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का…