India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हमले के वक्त पीड़ित घर के दरवाजे के पास बैठे थे. वारदात कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार के गांव की बताई जा रही है.

गांव के सरपंच कारू तांती की गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधियों के हौंसले दिन पर दिन बढते जा रहें हैं. रोज़ कोई ना कोई ऐसी घटना घट रही है,जिससे पूरे प्रदेश की जनता में खौफ का माहौल बढ़ रहा है. वैसे क्षेत्र में अब अपराधी नेताओ को भी निशाना बना रहे हैं. राज्य के नालंदा जिले में आज दिन दहाड़े जेडीयू नेता और बेन गांव के सरपंच कारू तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तांती जब अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उन पर गोली चला दी. और सरपंच तांती की मौके पर ही मौत हो गई.

बिहार में कुछ दिनों से लगातर…

हत्या को लेकर मृतक के परिजनों को कहना है कि, कारू तांती की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वैसे प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी इसी गांव से आते हैं. ऐसे में क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर प्रदेश सरकार और व्यवस्था पर कई सवाल उठते हैं. फिल्हाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और हत्या की जांच में जुट गई है. आपकों बता दें की बिहार में कुछ दिनों से लगातर अपराध बढते जा रहे हैं और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में बुरी तरह से फेल हो रही है.

लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के साथ हुआ ये घिनौना काम, पूरी दुनिया में हो गई थू-थू, शर्म से झुक जाएगा पाकिस्तानियों का सिर

Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद