India News (इंडिया न्यूज),JDU MLA Gopal Mandal: बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. विधायक अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जेडीयू विधायक ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर कहा कि जब पाकिस्तान मैच जीतता है तो भारत में रहने वाले मुसलमान बहुत खुश होते हैं और उसके बाद जोर-शोर से जश्न मनाते हैं।
गोपाल मंडल हाल ही में नवगछिया के इस्माइलपुर में एक ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। जहां उनके संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है और भारत जीतता है तो यहां के हिंदू पटाखे फोड़ते हैं और जब पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं।
गोपाल मंडल इस्माइलपुर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान खेल के महत्व को समझा रहे थे। वे कह रहे थे कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादित टिप्पणी की। जेडीयू विधायक अपने बयानों के कारण हर मौके पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
बता दें, इससे पहले होली मिलन समारोह के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक महिला डांसर के गले में नोट चिपकाते नजर आए थे। इसके कुछ ही दिनों बाद माइक लगाने को लेकर विधायक और पत्रकारों के बीच बहस भी हुई थी। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को दामाद कह दिया था। इस पर मौजूद पत्रकारों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला था।