Hindi News / Bihar / Jdu Mla Video Are You Drunk After Tej Pratap Yadav This Jdu Mlas Video Goes Viral Rjd Has Played A Big Trick

शराब पीकर हुए टाइट? तेज प्रताप यादव के बाद JDU के इस विधायक का Video हुआ वायरल, RJD ने कर दिया बड़ा खेला!

India News (इंडिया न्यूज)JDU MLA Video: बिहार में दो दिनों तक होली मनाई गई। इस बीच जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे एक रोमांटिक गाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो होली के दिन यानी शनिवार का है। कुशेश्वरस्थान विधायक हजारी अपने दोस्तों […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)JDU MLA Video: बिहार में दो दिनों तक होली मनाई गई। इस बीच जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे एक रोमांटिक गाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो होली के दिन यानी शनिवार का है। कुशेश्वरस्थान विधायक हजारी अपने दोस्तों के साथ हैं। वे कुर्सी पर बैठकर टेबल थपथपाते और डांस करते नजर आ रहे हैं। वे ‘मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा… तू क्यों न समझे है मेरा इशारा…’ गाना भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।

Arvind Singh Mewar Death:राजसी शान के साथ निकली शव यात्रा,हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि,जाने कौन थे अरविंद सिंह जिन्होंने मेवाड़ की विरासत को दी नई पहचान

मैं तो तेरी अदाओं का मारा..

होलिका दहन के अगले दिन रंग वाली होली धूमधाम से मनाई गई। दरभंगा में लोग दो दिनों तक होली के रंग में डूबे रहे। इस बीच कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो शनिवार का है, जब लोग रंग खेल रहे थे। वीडियो में विधायक अपने साथियों के साथ हैं। वह ‘मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा…तू क्यों न समझे है मेरा इशारा…’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हजारी मेज पीटते हैं और कुर्सी पर बैठकर डांस करते हैं। वह बेहद रोमांटिक अंदाज में गाना भी गा रहे हैं।

‘उनके अंदर क्रूरता है…’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर जमकर आगबबूला हुए नित्यानंद राय, ममता बनर्जी को भयंकर लपेटा!

देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raja Mohan Ray (@rajamohanray__jdu007)

कुशेश्वरस्थान से जेडीयू विधायक है अमन भूषण हजारी

इस साल दरभंगा जिले में दो दिनों तक होली मनाई गई। लोगों ने दो दिनों तक होली का लुत्फ उठाया। शनिवार को होली के दिन कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक अपने साथियों के साथ रोमांटिक गानों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक एक टेबल पर रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। फिर गाना शुरू होता है- मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा…तू क्यों न समझे है मेरा इशारा… इसके बाद विधायक मेज पीटना शुरू करते हैं, फिर वह कुर्सी पर बैठकर डांस भी करते हैं और बेहद रोमांटिक मूड में गाना भी गाते नजर आते हैं।

पिता की मौत के बाद बने थे विधायक

पिता शशि भूषण हजारी की मौत के बाद वर्ष 2021 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12 हजार से अधिक मतों से हराकर चुनाव जीता था। इससे पहले वर्ष 2015 में भी अमन हजारी तिलकेश्वर पंचायत से पंचायत समिति पद पर हुए पंचायत चुनाव में 1005 मतों से हारे थे। उस समय गणेश भारती ने अमन हजारी को हराया था। इसके छह साल बाद हुए उपचुनाव में अमन ने गणेश भारती को हराया था।

पाक सैनिक ने ऐसा कौन सा खुलासा कर दिया कि कुछ ही देर में कर दी गई हत्या, रमजान के बाद होने वाला है कुछ बड़ा, सुन कांप गए दुनिया भर के देश

Tags:

Aman Bhushan HazariBihar ElectionBihar Latest NewsBihar Newsdance video goes viralHoli Viral VideoJDU MLAJDU MLA Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue