India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Rabri Devi: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर स्मार्ट मीटर के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया। इसको लेकर विपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन में नारेबाजी की। विपक्ष ने स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
विपक्ष की मांग है कि इससे गरीबों का शोषण हो रहा है, स्मार्ट मीटर को तुरंत हटाया जाना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में खुद राबड़ी देवी मौजूद थीं। राबड़ी देवी हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से स्मार्ट मीटर को तुरंत बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मीटर में लाखों-करोड़ों का घोटाला हुआ है। सरकार को तुरंत इस मीटर को बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनता परेशान है, गरीब परेशान है, उनके पास स्मार्ट मीटर से आने वाले बिल को रिचार्ज करने के लिए पैसे नहीं हैं। सरकार क्या कर रही है? इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि सत्ताधारी पार्टी कह रही है कि आप लोग 2025 में भी सत्ता में नहीं आएंगे, तो उन्होंने कहा कि हम देखेंगे।
आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में आरक्षण का मुद्दा उठाया, वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, चाहे वह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के समय की बात हो, उस समय भी संविधान समीक्षा का मुद्दा उठाया गया है। अब जब पीएम मोदी आए हैं, तो भी संविधान समीक्षा का मुद्दा उठाया गया है. पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में संविधान समीक्षा की बात भी कही गई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बार-बार संविधान से छेड़छाड़ की बात कहने के पीछे इन लोगों की मानसिकता क्या है?
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand news: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में देर…
Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में बच्चे के सिर में गोली लगी थी। कुकी…
India News (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh news: कसडोल नगर के एक हिस्से में पहुंचते ही वन विभाग ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Constitution Day: अगर आप संस्कृत या मैथिली भाषा में संविधान पढ़ना चाहते…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में वाहन चालकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने निकलकर…
इन 4 महापापो की वजह से भोगना पड़ता है नरक, गरुड़ पुराण में बताएं है…