India News Bihar (इंडिया न्यूज), Jehanabad News: अरवल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां श्रम अधिकारी प्रवीण कुमार के वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी कार से जहानाबाद से अरवल की ओर जा रहे थे। रास्ते में कार का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें से दोनों की मौत हो गई।
Read More: Tirupati Balaji: तिरुपति प्रसाद मामले में गिरिराज सिंह ने की CBI जांच की मांग
इसके बाद एक महिला भी कार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हादसे के बाद कार एक बिजली के पोल से भी टकरा गई। बता दें कि ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग दुखी और आक्रोशित हैं।
Read More: Ajmer News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई! घटिया गुड़ बनाने वाली कंपनी पर मारा छापा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.