India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Budget 2025: झारखंड की आम जनता के लिए आज का दिन खास होने वाला है। हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 3 मार्च यानी की आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में इस राज्य भर के लोगों की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार का बजट करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का होने वाला है, जिसमें झारखंड के लोगों के लिए स्कूल, अस्पताल और कई योजनाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा।
सरकार चाहती है कि भोजन, रोजगार, शिक्षा और किसानों की बेहतरी के लिए मजबूत कदम उठाए जाएं, ताकि सभी सम्मान के साथ जी सकें। बजट में लोगों के भले की योजनाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले महिला, किसान और युवाओं पर होगा फोक्स, जानें आम जनता को क्या बजट से उम्मीद
लोगों की सलाह से तैयार हुआ बजट
इस बार के बजट में जनता की राय को भी जगह दी गई है। ऑनलाइन का इस्तेमाल करके सरकार को 1,123 सुझाव मिले हैं, जिन पर विचार चल रहा है। इस बजट में उद्योग बढ़ाने, हवाई अड्डों पर माल ढुलाई की सुविधा, फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल, छोटे कारोबारियों को मदद और “एक जिला एक उत्पाद” योजना में जियो-टैगिंग जैसे बड़े सुझाव शामिल हैं।
कृषि, पर्यटन और रोजगार पर खास ध्यान
बता दें कि झारखंड सरकार किसानों को मजबूत बनाने के लिए इस साल कई योजनाएं लेकर आ रही है। इस बार महिला किसानों के लिए खास योजना, पानी का सही इस्तेमाल, मिलेट की खेती को बढ़ावा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ राशन सिस्टम (PDS) और छोटे खेतों को जोड़ने का कार्य शामिल है। गांव और संस्कृति से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी विचार किया जा रहा है। ईको-टूरिज्म को बेहतर बनान के लिए और खनिज फंड (DMFT) से पुलिस को ताकत देने की बात हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः आज खुलेगा बिहार के विकास के लिए खजाना, रोजगार को लेकर होगा बड़ा ऐलान
विकास की तैयारी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बजट झारखंड के लंबे समय के विकास की नींव रखेगा और राज्य की बड़ी समस्याओं को हल करने में काफी मदद करेगा। इस बार का बजट बड़ा होने वाला है। नई योजनाओं और सड़क-बिजली जैसे ढांचे में ज्यादा पैसा लगाया जा सकेगा। रोजगार बढ़ाने और खुद का काम शुरू करने के मौके देने पर भी जोर दिया जाएगा, झारखंड आगे भी तरक्की कर सके।