India News(इंडिया न्यूज),Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है। ललन सिंह के बाद अब गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी ने भी पलटवार किया है। दरअसल तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार में यादवों को निशाना बनाकर गोली मारी जा रही है। इस बयान के बाद बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं।
ललन सिंह के बाद क्या बोले गिरिराज सिंह?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि जिन्हें जनता ने व्हीलचेयर पर बिठा दिया है, वे आज बोल रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि जो भी घटनाओं को अंजाम देगा, वह जेल जरूर जाएगा। इसे किसी जाति से जोड़ने की जरूरत नहीं है।
मांझी ने दिया करारा जबाव
एनडीए सरकार ऐसे ही काम करती है तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी प्रतिक्रिया दी। मांझी ने कहा कि हम जाति नहीं देखते, जो भी अपराध करेगा, उसे मार दिया जाएगा। अपराध करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी। नीतीश सरकार न किसी को फंसाती है, न किसी को बचाती है। बस काम करती है। तेजस्वी के पिता के राज में क्या होता था? अपहरण, लूट और हत्या की बातचीत सीएम हाउस में होती थी। आज ऐसा नहीं हो रहा है। फिर उन्हें क्या हक है कहने का? गलत करने वाले पर कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी जाति का हो।