India News Bihar (इंडिया न्यूज)Jitan Ram Manjhi: इन दिनों केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शराब पीने और पिलाने की बात कर रहे हैं। कई बार वे शराबबंदी में ढील को लेकर बयान दे चुके हैं। हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार (14 सितंबर) को बिहार के जहानाबाद में उन्होंने एक बार फिर ‘लाल पानी’ का मुद्दा उठाया। जहानाबाद शहर के एक निजी हॉल में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें हिस्सा लेने के लिए जीतन राम मांझी भी पहुंचे।
इस दौरान जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि हम कहते हैं कि पत्रकार साथी मुद्दे को नहीं उठाते हैं। मुझे नहीं पता कि सरकार का कोई दबाव है जिसके कारण वे ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर शराबबंदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं कि सरकार को गरीब और दलित लोगों को थोड़ी बहुत शराब पीने की इजाजत देनी चाहिए। उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहिए, क्योंकि आज बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जितने लोग जेल में बंद हैं, उनमें से करीब चार लाख दलित और गरीब हैं।
बता दें, कुछ दिन पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। इस पर जीतन राम मांझी ने एक बार फिर कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। राहुल गांधी ने देशद्रोह का काम किया है। वह देश में विपक्ष के नेता हैं। उन्हें संसद भवन में आरक्षण और संविधान की बात करनी चाहिए थी। ऐसा करने के बजाय वह अमेरिका और पाकिस्तान जाकर आरक्षण और संविधान की बात कर रहे हैं। यह देशद्रोह का काम है। राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।
जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने आरक्षण और संविधान को लेकर हर जगह आवाज उठाई। इसका नतीजा यह हुआ कि एनडीए को कम सीटें मिलीं। ऐसे में विदेश जाकर संविधान और आरक्षण की बात करना देशद्रोह है।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.