India News Bihar(इंडिया न्यूज),Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपराध की बात करने वालों को पहले अपनी सरकार का रिकॉर्ड देखना चाहिए. साथ ही उन्होंने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अभी हवा में हैं, लेकिन आने वाले समय में पता चल जाएगा कि वे कहां जाएंगे।
जीतन राम मांझी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘तेजस्वी यादव को साल 2005 से पहले का डेटा निकाल लेना चाहिए. जब उनके माता-पिता राज्य के मुख्यमंत्री थे, उसके बाद उन्हें आज की बात करनी चाहिए. उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों से समझौता किया जाता था, लेकिन, अगर कोई अपराध होता भी है तो सबसे पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।’
केंद्रीय मंत्री ने बंगाल में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद विधानसभा में पारित कानून पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘बंगाल सरकार ने विधेयक लाकर दिखावा किया है। ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं बार-बार कह रहा हूं कि एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है। बंगाल सरकार ने जो कानून बनाया है, उसमें आजीवन कारावास की बात कही गई है, लेकिन सजा की जगह इस कानून में मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए। अपराधियों को बचाने के लिए उन्होंने इस कानून में अपराध को कमतर तरीके से पेश किया है।’
वहीं, मुसलमानों की बढ़ती आबादी को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर मांझी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत के सभी लोगों को एक होना चाहिए. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, मैं सभी के साथ रहने की बात करता हूं. सभी को एक साथ रहना चाहिए और उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।’
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री…
बयान में आगे कहा गया कि, 'पाकिस्तान ने कभी भी किसी भी रूप या तरीके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…