India News (इंडिया न्यूज),Jitan Ram Manjhi: पटना में आज यानि मंगलवार को राजद ने भुइयां मुसहर सम्मेलन का आयोजन किया, जहां तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने भाई-बेटे तेजस्वी को आशीर्वाद दीजिए। जिस दिन हम बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, मुसहर समुदाय को बसाने का काम करेंगे। जिन गरीब परिवारों के पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन देकर बसाएंगे। मुझे 5 साल दीजिए। मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन अपनी बात का पक्का हूं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मुसहर समुदाय से और भी कई वादे किए। अब हम नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री संतोष सुमन ने इस पर जोरदार हमला बोला है।
अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मांझी ने लिखा, “मैंने सुना है कि मुसहर सम्मेलन के बाद तेजस्वी यादव मुसहर जाति के किसी नेता को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे। साथ ही वे यह भी घोषणा करेंगे कि मुसहर भुइयां की पट्टा जमीन पर कब्जा करने वाले आरजेडी कार्यकर्ता या गुंडे उस जमीन को छोड़ देंगे। आज आरजेडी नेता यह भी शपथ लेंगे कि भविष्य में उनका कोई भी कार्यकर्ता दलित अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं करेगा।”
वहीँ, मांझी के बेटे संतोष सुमन ने लिखा, “अगर #तेजस्वी_यादव और #RJD को वाकई भुइयां-मुसहर समाज की इतनी ही चिंता होती तो अब तक किसी मुसहर या भुइयां नेता को सीएम पद का चेहरा बना चुके होते, लेकिन असलियत यह है कि उनके लिए यह समाज चुनावी शतरंज का मोहरा मात्र बन गया है। टिकट बांटकर उन्हें एक बार फिर उसी पुरानी गुलामी की ओर धकेलने की साजिश की जा रही है, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब भुइयां-मुसहर समाज न किसी का दरबारी बनेगा, न ही किसी के आगे झुकेगा।”
सुना है “मुसहर सम्मेलन” के बाद तेजस्वी यादव जी राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसहर जाति से आने वाले नेता को बना देंगें।
साथ ही वह यह घोषणा करेंगें कि जिन राजद कार्यकर्ताओं या गुंडों ने मुसहर भुईंयाँ के पर्चे वाली ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है वह उस ज़मीन को छोड़ देंगें।
आज राजद नेता…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 8, 2025
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी खुद के सीएम बनने के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रहे थे। यानी वह एक तरह से यह बता रहे थे कि वह महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हैं, इस बात को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस सम्मेलन के बहाने कांग्रेस को भी संदेश दिया है। हालांकि, खुद हम पार्टी ने इस सम्मेलन को लेकर उन पर निशाना साधा है।