India News Bihar (इंडिया न्यूज), Kakolat Waterfall: शुक्रवार को नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना के दौरान तेज बारिश के कारण वॉटरफॉल के ऊपर स्थित पहाड़ से पानी की धारा तेजी से गिरने लगी, जिससे वॉटरफॉल में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

पानी का बहाव अचानक हुआ तेज

गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत में जब पानी का बहाव अचानक तेज हुआ, तो स्थानीय लोग तुरंत सतर्क हो गए और किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय केयरटेकर ने सभी लोगों को जलप्रपात के क्षेत्र से बाहर निकाल लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें: Pension: दिल्ली के बुजुर्गों की लगी लॉटरी! सरकार ने खातों में ट्रांसफर किए रुपये

जमुना पासवान(केयरटेकर) ने बताया

केयरटेकर जमुना पासवान ने बताया कि कुछ लोग स्नान कर रहे थे जब अचानक पानी की धार तेज होने लगी और फिर काफी तेजी से गिरने लगी। इस स्थिति को देखकर लोगों ने तुरंत वहां से हटने का प्रयास किया और सभी को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट थी।

DFO ने बताया

डीएफओ राजीव रंजन ने पुष्टि की कि बाढ़ के समय वन विभाग की टीम वहां मौजूद थी और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण ककोलत वॉटरफॉल में हर साल ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। पहले लोग बिना अनुमति के क्षेत्र में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब बिना वन विभाग के आदेश के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें: Gurgaon Ambience Mall: मॉल को बम से उड़ाने वाले का अब होगा पर्दाफाश! CBI और रिस्पांस टीम से मांगी मदद