India News Bihar (इंडिया न्यूज), Kakolat Waterfall: शुक्रवार को नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना के दौरान तेज बारिश के कारण वॉटरफॉल के ऊपर स्थित पहाड़ से पानी की धारा तेजी से गिरने लगी, जिससे वॉटरफॉल में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत में जब पानी का बहाव अचानक तेज हुआ, तो स्थानीय लोग तुरंत सतर्क हो गए और किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय केयरटेकर ने सभी लोगों को जलप्रपात के क्षेत्र से बाहर निकाल लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
केयरटेकर जमुना पासवान ने बताया कि कुछ लोग स्नान कर रहे थे जब अचानक पानी की धार तेज होने लगी और फिर काफी तेजी से गिरने लगी। इस स्थिति को देखकर लोगों ने तुरंत वहां से हटने का प्रयास किया और सभी को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट थी।
डीएफओ राजीव रंजन ने पुष्टि की कि बाढ़ के समय वन विभाग की टीम वहां मौजूद थी और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण ककोलत वॉटरफॉल में हर साल ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। पहले लोग बिना अनुमति के क्षेत्र में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब बिना वन विभाग के आदेश के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…