India News Bihar (इंडिया न्यूज), Kakolat Waterfall: शुक्रवार को नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना के दौरान तेज बारिश के कारण वॉटरफॉल के ऊपर स्थित पहाड़ से पानी की धारा तेजी से गिरने लगी, जिससे वॉटरफॉल में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत में जब पानी का बहाव अचानक तेज हुआ, तो स्थानीय लोग तुरंत सतर्क हो गए और किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय केयरटेकर ने सभी लोगों को जलप्रपात के क्षेत्र से बाहर निकाल लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
केयरटेकर जमुना पासवान ने बताया कि कुछ लोग स्नान कर रहे थे जब अचानक पानी की धार तेज होने लगी और फिर काफी तेजी से गिरने लगी। इस स्थिति को देखकर लोगों ने तुरंत वहां से हटने का प्रयास किया और सभी को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट थी।
डीएफओ राजीव रंजन ने पुष्टि की कि बाढ़ के समय वन विभाग की टीम वहां मौजूद थी और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण ककोलत वॉटरफॉल में हर साल ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। पहले लोग बिना अनुमति के क्षेत्र में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब बिना वन विभाग के आदेश के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…