India News Bihar(इंडिया न्यूज) Katihar Collectorate: बिहार के कटिहार में दबंगों और भू-माफियाओं के जरिए गरीब दलित आदिवासियों की जमीन हड़पने का खेल जोरों पर है। राजस्व विभाग और पुलिस की निष्क्रियता के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। दबंग आए दिन गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहे हैं। इससे परेशान होकर आज सोमवार (2 सितंबर) को कई आदिवासी महिलाओं ने डीजल तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिलाओं के इस कदम के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
‘5 कीमो हो चुकी है और…’, Hina Khan ने अपने कैंसर के इलाज के बीच दिया हेल्थ अपडेट, देखें वीडियो
SDM ऑफिस के सामने सामूहिक आत्मदाह की कोशिश
ताजा मामला कटिहार के ऑफिसर कॉलोनी से सामने आया है, जहां 10 आदिवासी महिलाओं ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयत्न किया। बताया जा रहा महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर अपने शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को ऐसा करने से रोक दिया।
दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, पुलिस ने नहीं की कारवाई
बताया जा रहा है कि आदिवासी महिलाओं की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बात को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनसे मामले में पूछताछ कर रही है।