India News Bihar (इंडिया न्यूज)Katihar Crime: बिहार में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। कटिहार जिले में एक सिरफिरे आशिक ने नाबालिग लड़की के साथ स्कूल जाते समय दुष्कर्म किया, जबकि महज दो महीने पहले ही पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के बीच सुलह कराई थी, जिसमें आरोपी ने नाबालिग लड़की से दूर रहने की बात कही थी। अब इस घटना से पीड़िता का परिवार डरा हुआ है और उन्होंने इसकी शिकायत फिर से पुलिस से की है।
पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में ये 4 सीड्स है बेहद फायदेमंद, जान लें इसके सेवन करने का सही तरीका
स्कूल जाते समय जबरन भर दी मांग
घटना कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड 3 की रहने वाली सपना देवी की बेटी के साथ हुई। सपना देवी की बेटी रोज की तरह आज सुबह स्कूल जा रही थी, इसी दौरान बदमाश धर्मचंद्र कुमार राम ने बीच सड़क पर लड़की को रोक लिया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद उसने लड़की को धमकाते हुए कहा कि गाड़ी तैयार है, तुम मेरे साथ चलो। इसके बाद लड़की डर के मारे चिल्लाने लगी. बता दें कि लड़की 9वीं क्लास में पढ़ती है और उसकी उम्र 15 साल है।
सुनसान सड़क पर किया ये कांड
पीड़ित लड़की की मां सपना देवी ने बताया कि मंगलवार को प्रत्येक दिन की तरह मेरी बेटी पढ़ने के लिए सुजापुर हाई स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सुनसान सड़क पर धर्मचंद कुमार राम पहले से ही मेरी बेटी की आस में छिपा हुआ था। जैसे ही मेरी बेटी उस सड़क पर पहुंची तो सुनसान सड़क का फायदा उठाकर मनचले धर्मचंद कुमार राम ने जबरन मेरी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद धर्मचंद कुमार राम मेरी बेटी को धमकाने लगा और जबरन अपने साथ चलने को कहने लगा, जिससे मेरी बेटी चिल्लाने लगी।
उन्होंने आगे बताया कि इसी बीच बाजार जा रहे लड़की के एक चाचा वहां पहुंचे, जिन्हें देख धर्मचंद कुमार राम अपने साथी के साथ वहां से भाग निकला।
पहले भी कर चुका है छेड़छाड़
पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि करीब 2 महीने पहले भी धर्मचंद कुमार राम ने रास्ते में मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका समझौता पत्र भी लिखा गया था। जिसके बाद भी धर्मचंद कुमार राम ने सरेआम ऐसी घिनौनी हरकत की। इस घटना के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ बरारी थाना पहुंची और थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई।