India News(इंडिया न्यूज़), Shakti, Katihar News: कटिहार जिले में सेमापुर ओपी क्षेत्र के काबर गांव में एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दि गई। युवक का सिर और दाढ़ी मुंडवा दि गई और गले में चप्पल जूते की माला बनाकर युवक के गले में पहनाई गई, युवक पर महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।

राजीव की पत्नी से होती थी आनंद की मुलाकात

गुंजरा गांव का युवक आनंद मील में आटा की चक्की की कुटाई का कार्य करता है, आनंद पास के ही काबर गांव में राजीव कुमार के आटा चक्की मील में आटे को कूटने के लिए बराबर जाया करता था, इसी दौरान राजीव की पत्नी से भी आनंद की मुलाकात होती थी, जान पहचान बढ़ गई थी, दोनों की फोन पर भी बात होती थी एसा भी कहा जा रहा है, मील मालिक की पत्नी का आरोप है कि करीबन बीते तीन महीने से आनंद फोन करके परेशान करता है। घटना के दिन भी फोन किया था, जब मेरे पति घर में नहीं थे तो देर रात को आनंद चुपके से मेरे रूम में आकर मुझसे छेड़खानी करने लगा, इसी दौरान मेरे चिल्लाने पर घर वालों ने आकर इसे पकड़ा और खूंटे से बांध दिया।

महिला ने की कड़ी सजा की मांग

उधर आरोपी युवक आनंद ने खुद को बेकसूर बताया है, और महिला के द्वारा ही फोन कर बुलाए जाने की बात कह रहा है। पीड़ित महिला ने तो आनंद पर ये भी आरोप लगाया है कि मेरे पति को भी मुझसे बात नहीं करने का धमकी देता है और ऐसा नहीं करने पर फोन पर गोली और जान से मार देने की धमकी देता है। अब पीड़ित महिला ने आनंद को कड़ी सजा देने की भी मांग की है।

पुलिस ने आरोपी को छोड़ा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सेमापुर ओपी थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी आनंद को अपने साथ थाने लेकर चली गई, दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष ने भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। जिस वजह से सेमापुर police ने आनंद को थाने से छोड़ दिया, इस बाबत सेमापुर police ने फोन पर स्पष्ट किया है।

येे भी पढ़ें –