India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Lakhisarai Firing: लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के दियारा स्थित रामचंद्रपुर गांव से सोमवार देर रात चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां हुई भीषण गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, लखीसराय पुलिस कई दिनों से इस इलाके में छापेमारी की तैयारी कर रही थी। यह छापेमारी उन अपराधियों की तलाश के लिए की जा रही थी जो हथियारों के साथ गांव में छिपे हुए थे।
Read More: UP News: CM योगी का सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका! लाखों कर्मचारियों की सैलरी रोकी
जानें पूरी खबर
पुलिस ने इस दौरान कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं और अब भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डीएसपी आकाश किशोर के ध्यान में पुलिस की टीम कुख्यात अपराधी कन्हैया सिंह के घर पर भी छापेमारी कर रही है। हालांकि बता दें कि, कन्हैया सिंह मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसके ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। घटना की जानकारी के अनुसार, बीती रात दो कुख्यात अपराधी पोपल सिंह और प्रेम सिंह आपस में भिड़ गए, जिसके बाद जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में पोपल सिंह को दो गोलियां लगीं, जबकि प्रेम सिंह को पेट में गोली लगी। दोनों अपराधियों का इलाज बेगूसराय के अस्पताल में चल रहा है।
आपराधिक इतिहास रह चूका है
यह भी बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी कन्हैया सिंह, प्रेम सिंह का करीबी है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी का सिलसिला जारी है। पुलिस को दोनों अपराधियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। इन गिरोहों का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Read More: Azam Khan News: HC में हुई आजम खान की जमानत अर्जियों पर सुनवाई, जानिए पूरी खबर