India News (इंडिया न्यूज), Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय पुलिस ने एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के सहयोग से पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नक्सली फगुनी कोड़ा उर्फ रजनी उर्फ शीला को गिरफ्तार किया है। फगुनी कोड़ा आत्मसमर्पित हार्डकोर नक्सली अर्जुन और बालेश्वर कोड़ा का सहयोगी बताया जा रहा है। बता दें, गिरफ्तार नक्सली फगुनी कोड़ा के खिलाफ लखीसराय जिले के कजरा, चानन और पीरीबाजार थानों में दो मामले दर्ज हैं।
रामगढ़ उपचुनाव में NDA की जीत पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का बयान, पढ़ें यहां
पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़
इसके अलावा, मुंगेर जिले के खड़गपुर और लड़ैयाटांड़ थानों में भी दो मामले दर्ज हैं। साथ ही, गिरफ्तार नक्सली पर कजरा के बरमसिया जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़, चानन के बेलदरिया गांव में ट्रक में आगजनी और फायरिंग, पीरीबाजार के मधुरीकोल पहाड़ी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ और हथियार बरामदगी जैसे कई संगीन आरोप हैं। इसकी सूचना गुप्त सूत्र के द्वारा पुलिस तक पहुंची। एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में नक्सली सक्रिय हैं।
न्यायिक हिरासत में जेल गया आरोपी
इस सूचना पर पुलिस ने अमरासनी, लठिया, तुमनी, लहसोरवा और बंगाली बांध के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पुलिस ने नक्सली फगुनी कोड़ा को गिरफ्तार किया। ऐसे में, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फगुनी कोड़ा से पूछताछ की, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलवाद पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन