India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र स्थित मडवन में स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के दफ्तर में रविवार रात एक बड़ी लूट की घटना हुई। इस घटना में तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दफ्तर में घुसकर लाखों की लूट की। अपराधियों ने कर्मचारियों को हथियार के जोर पर धमकाया और उन्हें बंधक बना लिया, फिर कार्यालय से करीब 2 लाख 20 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चर्चा का बाजार गर्म हो गया। स्थानीय लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि अपराधी इतने बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम क्यों दे रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल नहीं दिखाई देता। सोशल मीडिया पर भी इस लूट की घटना को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जांच जारी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठते हुए इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर कड़ा कदम नहीं उठाया गया तो अपराधियों का मनोबल और बढ़ सकता है।
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र के…