India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Teacher Transfer : बिहार के लाखों सरकारी शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। राज्य में शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार तबादला नीति में संशोधन कर सकती है। सभी चरणों की दक्षता परीक्षा के बाद ही शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार नई तबादला नीति भी लाएगी। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों, नियमित शिक्षकों और बीपीएससी द्वारा दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों से ऑनलाइन ई-शिक्षा कोष पोर्टल से तबादले और पदस्थापन के लिए आवेदन ले रहा है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिक्षकों की तबादला नीति पर तत्काल रोक लगाई जाएगी। इसमें और संशोधन कर इसे सरल बनाया जाएगा। योग्यता परीक्षा पूरी होने के बाद सभी नियोजित शिक्षकों का एक साथ तबादला किया जाएगा। जो शिक्षक वर्तमान में जिस स्कूल में हैं, वहीं योगदान देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक एक साथ सरकारी कर्मचारी बन रहे हैं, इसलिए वरिष्ठता एक ही होगी। हालांकि, वरिष्ठता मामले पर बाद में विचार किया जा सकता है।
पटना हाईकोर्ट ने भी शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन के मुद्दे पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। तबादला नीति के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे और तीन सप्ताह के अंदर कोर्ट में जवाब दाखिल करे। सरकार का हलफनामा मिलने के बाद इस पर अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। तब तक कोर्ट ने याचिकाकर्ता शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन पर रोक लगा दी है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…