India News Bihar(इंडिया न्यूज), Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातीय जनगणना पर दिए बयान पर तीखा पलटवार किया है। ललन सिंह का कहना है कि राहुल गांधी जातीय जनगणना के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की पहल की थी, तब राहुल गांधी ने इसका विरोध किया था। अब जब जातीय जनगणना पर चर्चा चल रही है, तो राहुल गांधी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
ललन सिंह ने बताया कि इंडिया गठबंधन की मुंबई और बंगलुरू की बैठकों के दौरान, उनकी ओर से लगातार जातीय जनगणना से जुड़े प्रस्ताव को पारित करने की मांग की गई थी। हालांकि, ममता बनर्जी के दबाव में राहुल गांधी ने उस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बावजूद, जब बिहार में जातीय जनगणना की गई, तब राहुल गांधी ने इसकी सराहना नहीं की। अब वह इस मुद्दे पर केवल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
ललन सिंह ने ममता बनर्जी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने जातीय जनगणना के खिलाफ खड़े होकर इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रस्ताव को खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी ने कभी बिहार में जातीय जनगणना की तारीफ की है? उन्होंने राहुल गांधी की बातों को आधारहीन और जनता को गुमराह करने वाला करार दिया।
इसके साथ ही, ललन सिंह ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की मंजूरी पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यूपीएस योजना बहुत अच्छी है और सरकार ने एनपीएस में अपना योगदान 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत कर दिया है। ललन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों को भी इस मॉडल को अपनाने की सलाह दी।
Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के अवसर पर जन्मभूमि मथुरा सजी 5251 दिये के साथ
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…