इंडिया न्यूज, पटना ( Lalu left for Delhi ) : बेहतर इलाज के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ एयर एम्बुलेंस से उनकी बेटी मिसा भारती और तेजप्रताप भी है। वहीं उनके परिवार के अन्य लोग पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीढ़ियों से गिरने के बाद से लालू की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद से पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लेकर जाया जा रहा है।
पटना के पारस अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी करने सुबह करीब नौ बजे बेटे तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंचे थे। जिसके बाद करीब 12 बजे पत्नी राबड़ी देवी भी पारस अस्पताल पहुंच गयी थी। जिसके बाद करीब चार बजे लालू प्रसाद यादव का परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया। जिसमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और राजश्री शामिल थी।
दिल्ली रवाना होने से पहले पारस अस्पताल के बाहर तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं को बताया कि लोगों की दुआएं काम आ रही है। लालू प्रसाद की तबीयत पहले से बेहतर हुई है। दिल्ली में उनका इलाज होगा। वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच करायी जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि यदि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहां ले जाया जायेगा।
इससे पहले पटना में लालू यादव से मिलने के लिए कई नेता पहुंचे। जिनमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे। पारस अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने लालू से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो के सेहत में पहले से सुधार हुआ है। दिल्ली ले जाने के फैसले को उन्होंने अच्छा बताया। कहा कि वहां सारी जांच और अच्छे तरीके से हो जाएगी।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी का जायजा लेने पारस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू की सेहत के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही दिल्ली ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही।
तेजस्वी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि नेताओं ने लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। तेजस्वी ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद के जल्दी ठीक होने की कामना की है। मुख्यमंत्री रोजाना उनके स्वास्थ्य का फीडबैक ले रहे थे।
रिम्स प्रशासन के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में बताया था कि लालू यादव को 16 प्रकार की बीमारी हैं। लालू यादव को डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी में समस्या, आंख में दिक्कत आदि कई बीमारियां हैं। लालू प्रसाद यादव को अब कई और बीमारियों ने जकड़ लिया है।
लालू प्रसाद पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है। लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत करते हुए लालू के स्वास्थ्य की जानकारी लिया।
ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर
ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…