Tejashwi Yadav: देश में साल 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर अभी से ही गहमागहमी शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी को इन चुनावों में टक्कर देने के लिए विपक्षी एकता का नारा एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है। हालांकि, इसकी शुरुआत इस बार बिहार से होती हुई दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने के बाद विपक्षी एकता को लेकर काफी अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। विपक्ष की तरफ से साल 2024 के चुनावों में उन्हें संभावित चेहरे के तौर पर देखा जा सकता है।
इसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात को लेकर सुर्खियां जोर पकड़ रही हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे लेकर बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे ही वह भारत वापस आएंगी। हम सब वैसे ही उनसे मिलने जाएंगे। हमारी कोशिश सिर्फ यही है कि विपक्ष के लोगों को गोलबंद कर दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू से नीतीश कुमार साथ में जाएंगे। साथ ही वह विपक्षी दलों को एक-साथ लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने के वादे को लेकर कहा कि जो लोग इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, उन्हें इंतजार करने और देखने की जरूरत है। यह जरूर होगा। कोई जो कुछ भी कहे, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हम सरकार में हैं और यह हमारी प्रतिबद्धता है और ऐसा जरूर होगा।
Also Read: Chhattisgarh Bus Accident: कोरबा में बस-ट्रेलर की भीषण टक्कर, मौके पर 7 लोगों की मौत, 3 घायल
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…
Horoscope 15 November 2024: शुक्रवार, 15 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज का दिन…