India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत प्रखंड के बभनौल में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह,एमएलए राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर क्या बोले?
इस मौके पर जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार कल से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए। वे ऐसे ही यात्रा पर निकलते रहते हैं। इसका कोई मतलब नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की
बता दें कि लालू प्रसाद यादव राजद नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष काबुल खान के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने बभनौल पहुंचे थे।जहां राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।