Categories: बिहार

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam : चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू को पांच साल की सजा, जमानत की उम्मीदों पर फिरा पानी

इंडिया न्यूज, पटना।
Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam : चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू यादव को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि चारा घोटाला के डोरांडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी 38 दोषियों को सजा सुनाई।

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

इस मामले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है। उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स (अस्पताल) में भर्ती कराया है। रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर यासिन खान के अनुसार सजा सुनने के लिए रिम्स स्थित पेईंग वार्ड के लालू के कमरे में लैपटॉप की व्यवस्था की गई थी।

लैपटॉप के जरिए बीमार लालू प्रसाद यादव कोर्ट में आनलाइन हाजिर हुए। कानूनी विशेषज्ञों की राय में लालू को तीन साल से अधिक की सजा मिलने के कारण तुरंत जमानत नहीं मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट का रूख करना होगा। हालांकि, लालू परिवार, उनके वकील व आरजेडी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है।

डोरांडा कोषागर मामले में लालू पाए गए हैं दोषी

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपितों को दोषी करार दिया था। इनमें से 38 लोगों को जेल भेज दिया गया हैं। अदालत ने उसी दिन 35 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ हीं 50 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का जुमार्ना भी लगाया।

सुनवाई के दौरान अदालत ने सात महिलाओं सहित 24 आरोपियों को बरी भी कर दिया। लेकिन लालू प्रसाद यादव सहित कुछ लोगों को सजा देने के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया गया था। अदालत ने सोमवार को लालू के अलावा पूर्व विधायक आरके राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव बेक जूलियस को भी सजा सुनाई हैं।

लालू की सजा से बिहार की गरमाई सियासत

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

लालू प्रसाद यादव समेत 41 दोषियों की किस्मत का फैसला रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके शशि अपराह्न डेढ़ बजे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाया। लालू सहित सभी दोषियों को जेल से ही वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश किया गया। अस्वस्थ लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स (अस्पताल) के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। सजा के ऐलान के पहले से वे बेहद तनाव में थे। सजा के बाद वे और ज्यादा अस्वस्थ्य हो गए।

अब लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलना मुश्किल

दिल्ली हाईकोर्ट में वरीय वकील अजित पाठक एवं नलिन लोचन सहाय के अनुसार अदालत ने लालू को सरकारी धन के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और साजिश रचने के आरोपों में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420, 409, 467, 468, 471, 477ए तथा पीसी एक्ट की धाराओं 13 (2),13 (1), (सी) के तहत दोषी करार दिया है।

इन धाराओं के तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। तीन साल से अधिक की सजा मिलने के कारण तत्काल जमानत की उम्मीद नहीं है। जमानत के लिए अब उन्हें हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का रूख करना पड़ेगा। कानूनी प्रावधानों के अनुसार तीन साल से अधिक की सजा होने की स्थिति में लालू प्रसाद यादव को तत्काल जमानत नहीं मिलेगी।

परिवार व पार्टी के लोग नहीं छोड़ी हैं जमानत की उम्मीद

लालू परिवार को उम्मीद कि इस मामले में उन्हें जमानत मिल जाएगी। हालांकि, प्रक्रिया के पूरा होने तक उन्हें कुछ सप्ताह तक जेल में ही रहना पड़ेगा। लालू के करीबी एवं आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि जमानत के लिए वे जल्द ही हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

अदालत पर भरोसा है। लालू को जमानत मिल जाएगी। बचाव पक्ष के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि वे लालू यादव के खराब स्वास्थ्य व चारा घोटाला में अभी तक जेल में बिताए समय को देखते हुए वे जमानत की उम्मीद करते हैं। अब आने वाले समय में ही यह तय हो सकेगा कि लालू को जमानत मिलती है या नहीं।

Read More : Lata Mangeshkar latest Health News लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, स्मृति ईरानी ने की अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

2 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

2 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

3 hours ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

3 hours ago

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

4 hours ago