Categories: बिहार

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam : चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू को पांच साल की सजा, जमानत की उम्मीदों पर फिरा पानी

इंडिया न्यूज, पटना।
Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam : चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू यादव को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि चारा घोटाला के डोरांडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी 38 दोषियों को सजा सुनाई।

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

इस मामले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है। उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स (अस्पताल) में भर्ती कराया है। रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर यासिन खान के अनुसार सजा सुनने के लिए रिम्स स्थित पेईंग वार्ड के लालू के कमरे में लैपटॉप की व्यवस्था की गई थी।

लैपटॉप के जरिए बीमार लालू प्रसाद यादव कोर्ट में आनलाइन हाजिर हुए। कानूनी विशेषज्ञों की राय में लालू को तीन साल से अधिक की सजा मिलने के कारण तुरंत जमानत नहीं मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट का रूख करना होगा। हालांकि, लालू परिवार, उनके वकील व आरजेडी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है।

डोरांडा कोषागर मामले में लालू पाए गए हैं दोषी

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपितों को दोषी करार दिया था। इनमें से 38 लोगों को जेल भेज दिया गया हैं। अदालत ने उसी दिन 35 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ हीं 50 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का जुमार्ना भी लगाया।

सुनवाई के दौरान अदालत ने सात महिलाओं सहित 24 आरोपियों को बरी भी कर दिया। लेकिन लालू प्रसाद यादव सहित कुछ लोगों को सजा देने के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया गया था। अदालत ने सोमवार को लालू के अलावा पूर्व विधायक आरके राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव बेक जूलियस को भी सजा सुनाई हैं।

लालू की सजा से बिहार की गरमाई सियासत

Lalu Sentenced In Fifth Case Of Fodder Scam

लालू प्रसाद यादव समेत 41 दोषियों की किस्मत का फैसला रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके शशि अपराह्न डेढ़ बजे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाया। लालू सहित सभी दोषियों को जेल से ही वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश किया गया। अस्वस्थ लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स (अस्पताल) के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। सजा के ऐलान के पहले से वे बेहद तनाव में थे। सजा के बाद वे और ज्यादा अस्वस्थ्य हो गए।

अब लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलना मुश्किल

दिल्ली हाईकोर्ट में वरीय वकील अजित पाठक एवं नलिन लोचन सहाय के अनुसार अदालत ने लालू को सरकारी धन के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और साजिश रचने के आरोपों में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420, 409, 467, 468, 471, 477ए तथा पीसी एक्ट की धाराओं 13 (2),13 (1), (सी) के तहत दोषी करार दिया है।

इन धाराओं के तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। तीन साल से अधिक की सजा मिलने के कारण तत्काल जमानत की उम्मीद नहीं है। जमानत के लिए अब उन्हें हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का रूख करना पड़ेगा। कानूनी प्रावधानों के अनुसार तीन साल से अधिक की सजा होने की स्थिति में लालू प्रसाद यादव को तत्काल जमानत नहीं मिलेगी।

परिवार व पार्टी के लोग नहीं छोड़ी हैं जमानत की उम्मीद

लालू परिवार को उम्मीद कि इस मामले में उन्हें जमानत मिल जाएगी। हालांकि, प्रक्रिया के पूरा होने तक उन्हें कुछ सप्ताह तक जेल में ही रहना पड़ेगा। लालू के करीबी एवं आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि जमानत के लिए वे जल्द ही हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

अदालत पर भरोसा है। लालू को जमानत मिल जाएगी। बचाव पक्ष के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि वे लालू यादव के खराब स्वास्थ्य व चारा घोटाला में अभी तक जेल में बिताए समय को देखते हुए वे जमानत की उम्मीद करते हैं। अब आने वाले समय में ही यह तय हो सकेगा कि लालू को जमानत मिलती है या नहीं।

Read More : Lata Mangeshkar latest Health News लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, स्मृति ईरानी ने की अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

2 minutes ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

8 minutes ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

1 hour ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

2 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

3 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों को साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

3 hours ago